छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य व खान-पान की दी गई जानकारी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में मिशन शक्ति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:47 PM (IST)
छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य व खान-पान की दी गई जानकारी
छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य व खान-पान की दी गई जानकारी

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में मिशन शक्ति तथा महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में मुक्तांगन एवं ग‌र्ल्स हास्टल में गतदिवस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने किया। उन्होंने छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खान-पान, व्यायाम व समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहने की सलाह दी।

कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान के साथ नियमित व्यायाम पर भी ध्यान दें। इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन मस्तिष्क का विकास होता है। शरीर में होने वाले किसी भी तरह की दिक्कत हो तो चिकित्सक से परामर्श लेकर परीक्षण करा लेना जरूरी होता है। ताकि समय पर किसी समस्या का निदान किया जा सके। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय ने भी छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जंक़फूड से बचने की सलाह दी। चिकित्सक डाक्टर योगेश प्रताप सिंह व डाक्टर सबीना खातून ने छात्राओं को उम्र के साथ शरीर में होने वाले बदलाव और समस्याओं से जागरूक किया। कैंप में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी वितरित की। चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के सुझाव भी दिए। टीकाकरण में अनदेखी ना करने की सलाह दी। महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डाक्टर जान्हवी श्रीवास्तव ने छात्रावास की छात्राओं से कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कत महसूस हो तो वह इसके लिए उन्हें अवगत कराएं। ताकि समय से उनकी समस्या का समाधान कराए जा सके।

chat bot
आपका साथी