बच्चों में शिक्षा संग संस्कार के भी बीज रोपें

जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शनिवार को पूर्व माध्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 01:27 AM (IST)
बच्चों में शिक्षा संग संस्कार के भी बीज रोपें
बच्चों में शिक्षा संग संस्कार के भी बीज रोपें

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकलां पर मिशन प्रेरणा व कायाकल्प योजना के तहत सुइथाकलां व खुटहन विकास खंड के प्रधानाध्यापकों संग बैठक की। उन्होंने कायाकल्प योजना के 14 मूल बिदुओं शौचालय, चारदीवारी, टाइल्स आदि को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह को दिया। प्रधानाध्यापकों से संवाद के क्रम में सतीश सिंह, डा रणंजय सिंह, दुष्यंत मिश्र, नरेंद्र बहादुर सिंह व लालमणि पाल आदि ने अपना विचार रखा। इसके पश्चात श्री शुक्ल ने डीह अशरफाबाद तथा खेतापुर गांव में तत्काल सफाई कर्मियों की नियुक्ति की बात कही। शिक्षकों से कहा कि किताबी शिक्षा के साथ ही बच्चों में संस्कार के भी बीज रोपें। खंड शिक्षा अधिकारी सुइथाकलां व खुटहन क्रमश: आर एन पाठक व अरुण कुमार ने यादव सहित प्रधानाध्यापक पारस नाथ यादव, रमेश सिंह व पूर्व प्रमुख मिथिलेश यादव उपस्थित रहे। आजीवन समाज सेवा में लगे रहे सतई राम

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा विकास खंड के चुरावनपुर गांव में शनिवार को सतईराम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर 70 महिलाओं में शाल व कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आडिटर राजेश कुमार ने कहा कि सतईराम ने जीवन पर्यंत समाजसेवा का कार्य किया। कहा कि मनुष्य का कर्म धरा पर रह जाता है। कार्यक्रम आयोजक अजय कुमार ने लोगों के प्रति आभार जताया। इस दौरान डा. समरजीत चौहान, पूर्व बीडीसी राजेश, रमेश गौतम, दिनेश कुमार, राममूर्ति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। अध्यापिका से चेन छीनने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण

जागरण संवाददाता जौनपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष अरविद शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैंप कार्यालय में हुई। इसमें विकास क्षेत्र खुटहन के प्राथमिक विद्यालय डिहिया में बेलगाम अपराधियों द्वारा घुसकर महिला शिक्षक से चेन छीनने का प्रयास अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की निदा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों का दुस्साहस यह दर्शाता है कि विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं कहीं से भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। बैठक में जिलामंत्री रवि चंद्र यादव, राजेश बहादुर सिंह, रामदुलार यादव, प्रमोद दुबे, धीरेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, संजीव सिंह, विक्रम प्रकाश यादव, चंद्रबहादुर सिंह ,राकेश पांडेय, मनोज यादव आदि मौजूद रहे। सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने का है प्रयास

जागरण संवाददाता, जौनपुर: नगर के सिपाह मोहल्ला निवासी डा. कमर अब्बास ने कहा है कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने के लिए ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिस मामले में लाइन बाजार थाने की पुलिस ने उनके और चार अन्य रिश्तेदारों पर केस दर्ज किया है उसमें पुलिस पहले ही एफआर लगा चुकी है। कहा कि सैदनपुर गांव में मेरी ससुराल है। सास सालेहा खातून की 85 वर्ष की अवस्था में वर्ष 2018 में बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है। बावजूद इसके अनरगल आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीबी के उपचार व बचाव की दी गई जानकारी

जागरण संवाददाता, खेतासराय (जौनपुर): राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर आयोजित शिविर के दौरान टीबी के उपचार व बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में पहुंचे लोगों का परीक्षण भी किया गया। इस दौरान टीबी के शुरुआती लक्षणों के बारे में भी बताया गया। प्रभारी अधीक्षक डा. रमेश चन्द्रा ने बताया कि 2025 तक क्षय रोग के खात्मे के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचे कुल 60 लोगों की स्क्रीनिग की गई। मेडिकल आफिसर डा. मसूद खान, विकास सिंह, गुलाब, अशोक कुमार, ज्ञान प्रकाश, अशोक कुशवाहा, उमेश चंद्र मौर्या, राम मिलन यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी