अपने घर के सपने पर महंगाई का ग्रहण

जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) भवन निर्माण सामग्रियों के आसमान छूते भाव ने अपना घर के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:40 PM (IST)
अपने घर के सपने पर महंगाई का ग्रहण
अपने घर के सपने पर महंगाई का ग्रहण

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): भवन निर्माण सामग्रियों के आसमान छूते भाव ने अपना घर के सपने पर ग्रहण लगा दिया है। महंगाई की मार का सर्वाधिक असर ऐसे कमजोर तबके के लोगों पर पड़ा है जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत भवन, शौचालय आदि का लाभ मिला है। उन्हें अपना सपना बिखरता लग रहा है।

गौरतलब है कि बीते डेढ़ से दो माह के दौरान भवन निर्माण में काम आने वाले मौरंग, सफेद बालू, गिट्टी व सरिया के दामों में काफी वृद्धि हुई है। इस बीच एकमात्र सीमेंट है जिसका भाव जस का तस बना हुआ है। सामग्रियों की इस महंगाई से निर्माण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामने सबसे बड़ा संकट यह है कि उन्हें अगली किस्त पाने के लिए पहले मिली किस्त को खर्च कर लेना है, कितु महंगाई की मार ने उनका बजट बिगाड़ दिया है। कटघर गांव निवासी मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी सुरेश कुमार कहते हैं कि मौजूदा समय में बढ़ गए दाम से निर्माण कार्य कराना कठिन हो गया है। पंचायत अधिकारी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। सारी जहांगीर पट्टी गांव की चंपा देवी, रामचेत आदि के अनुसार दीवारों का निर्माण तो किसी तरह पूरा हो गया, लेकिन छत ढलाई नहीं हो सकी है। ----------------------------------------------------------

महंगाई से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। जागरूक लाभार्थियों को पता हैं कि उन्हें भवन निर्माण में प्रगति के साथ ही अगली किस्त जारी होती है। लिहाजा वे अपने अपने स्तर से निर्माण कार्य करा रहे हैं। -अजय कुमार मिश्र, एडीओ (पंचायत), विकास खंड सुइथाकलां

-----------------------------------------------------

शुक्रवार को निर्माण सामग्री के भाव- मौरंग बालू 105 रुपये फीट

सफेद बालू 25 रुपये फीट

गिट्टी 68-70 रुपये फीट

सरिया 60 रुपये प्रति किलो

सीमेंट 370-410 रुपये प्रति बोरी

(स्त्रोत: बालू / लोहा मंडी शाहगंज)

chat bot
आपका साथी