आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर तहसील कर्मियों ने शुरू की बेमियादी हड़ताल

उपजिलाधिकारी के पेशकार के साथ अधिवक्ताओं की मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। तीनों आरोपित अधिवक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील कर्मियों ने मंगलवार से सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके चलते तहसील में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:05 PM (IST)
आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर तहसील कर्मियों ने शुरू की बेमियादी हड़ताल
आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर तहसील कर्मियों ने शुरू की बेमियादी हड़ताल

जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर) : उपजिलाधिकारी के पेशकार के साथ अधिवक्ताओं की मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। तीनों आरोपित अधिवक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील कर्मियों ने मंगलवार से सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके चलते तहसील में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।

उपजिलाधिकारी के पेशकार ज्ञानचंद मौर्य के अनुसार सोमवार को वह अपने पटल पर कार्य निबटा रहे थे। उसी समय अधिवक्ता मोहन लाल यादव कार्यालय में आकर बैठ गए। इसके बाद अधिवक्ता द्वय कमलेश यादव व सुशांत यादव आकर मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्डिंग करने लगे। आरोप है कि प्रतिरोध करने पर उन्हें पीटा और अपशब्द कहे। तीनों ने सरकारी फाइल भी फाड़ दी। संग्रह अनुसेवक रमेश चंद्र ने बीच-बचाव करना चाहा तो जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उसकी भी पिटाई की। इस घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह तहसील कार्यालयों में तालाबंदी कर बेमियादी हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस दौरान बैठक में अधिवक्ताओं विरुद्ध निदा प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की मांग की गई। धरना-प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि पटल पर कार्य करने के दौरान अनावश्यक हस्तक्षेप करते हुए उनके साथ आएदिन मारपीट और अभद्रता की जाती है। इससे उनमें असुरक्षा की भावना पनप रही है। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से आरोपित अधिवक्ताओं की शिकायत बार कौंसिल से लिखित रूप से करने की मांग की। अल्टीमेटम दिया कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट संघ के मोहम्मद इकराम व संचालन लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी व अमीन संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सूरज श्रीवास्तव, अब्दुल रहीम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, भानु प्रताप विश्वकर्मा, विनय कुमार तिवारी, अभिलाष यादव, नंदलाल यादव, अनिल कुमार, रामचंद्र बिद, महेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी