जौनपुर में वर्दी की धौंस दिखाते हुए पहले ठोंंकी कार फिर तान दी शिक्षक पर पिस्टल

जौनपुर में वर्दी के रौब का मामला देर रात सामने आया जब पुलिसकर्मियों ने पहले तो अपनी एसयूवी से एक डिग्री कॉलेज के चेयरमैन व पेशे से शिक्षक की कार में पीछे से टक्कर मार दी और इसके बाद उनसे अभद्रता करते हुए पिस्टल भी तान दी।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:59 PM (IST)
जौनपुर में वर्दी की धौंस दिखाते हुए पहले ठोंंकी कार फिर तान दी शिक्षक पर पिस्टल
शिक्षक की कार में पीछे से टक्कर मार दी और इसके बाद उनसे अभद्रता करते हुए पिस्टल भी तान दी।

जौनपुर, जेएनएन। वर्दी के रौब का मामला देर रात सामने आया जब पुलिसकर्मियों ने पहले तो अपनी एसयूवी से एक डिग्री कॉलेज के चेयरमैन व पेशे से शिक्षक की कार में पीछे से टक्कर मार दी और इसके बाद उनसे अभद्रता करते हुए पिस्टल भी तान दी। पीडित के अनुसार मामला शनिवार रात डेढ़ बजे के आसपास का है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 

शहाबुद्दीनपुर निवासी पेशे से शिक्षक अनिल पांडेय का रामनगर में राजाराम डिग्री कॉलेज है। जिसके वह चेयरमैन व उनके पिता प्रबंधक हैं। शनिवार को उनके एक मित्र के कालेज की बस छात्राओं को लेकर अयोध्या टूर पर जा रही थी। कोहरा अधिक होने की वजह से जब आगे जाना असंभव हो गया तो उन्होंने अनिल पांडेय को फोन किया और राजाराम डिग्री कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था मांगी।

उक्त बस को अपने कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था करके वापस घर लौट रहे थे कि तभी रामनगर के पास उनकी कार में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां की टाटा सूमो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि अभी वे कुछ समझ पाते कि तभी पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे लाकर उनके सामने रोक दिया और कुछ पुलिसकर्मी उतर कर उनसे अभद्रता करते हुए उनकी गाड़ी की चाबी छीनने लगे। उन्होंने जब प्रतिवाद किया तो उनके ऊपर एक पुलिसकर्मी ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी।

इस तरह के किसी मामले की कोई जानकारी नहीं

मुझे इस तरह के किसी मामले की कोई जानकारी नहीं है। मेरी गाड़ी से टक्कर होती तो कम से कम मुझे तो पता होता। चेयरमैन क्यों और किस नीयत से ऐसा आरोप लगा रहे हैं इसे वही बता सकते हैं। -जेपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरपतहां।

chat bot
आपका साथी