पूर्वाचल परिक्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को पर्यटन प्रबंधन व शोध उत्कृष्टता केंद्र ने विश्व पर्यटन दिवस पर पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन की संभावना पर एक दिवसीय ई-संगोष्ठी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:16 PM (IST)
पूर्वाचल परिक्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं
पूर्वाचल परिक्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को पर्यटन प्रबंधन व शोध उत्कृष्टता केंद्र ने विश्व पर्यटन दिवस पर पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन की संभावना पर एक दिवसीय ई-संगोष्ठी हुई। इसमें उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के वाराणसी व विध्याचल परिक्षेत्र के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने कहा कि कई परियोजनाएं जैसे क्रूज, रोप-वे, रिवरफ्रंट, टूरिज्म सर्किट का क्रियान्वयन हो रहा है, जिससे आने वाले समय में पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन को गति मिल सकेगी। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या, प्रबंधन अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक डा. आशुतोष कुमार सिंह ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. विक्रम देव, प्रो. राजेश शर्मा, डा. रसिकेश, डा. गिरधर मालवीय आदि मौजूद रहे। आभार राकेश उपाध्याय ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी