खड़े ट्रक में टकराया आटो रिक्शा, एक की मौत, छह घायल

जागरण संवाददाता गौराबादशाहपुर (जौनपुर) आजमगढ़-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबीरुद्दीनपुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:29 PM (IST)
खड़े ट्रक में टकराया आटो रिक्शा, एक की मौत, छह घायल
खड़े ट्रक में टकराया आटो रिक्शा, एक की मौत, छह घायल

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): आजमगढ़-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबीरुद्दीनपुर गांव के पास रविवार की सुबह कलाकारों से भरा आटो रिक्शा सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में एक कलाकार की मौत हो गई, जबकि चालक समेत छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घबराया चालक ट्रक लेकर भाग गया।

जौनपुर रिद्म इवेंट एंड डांस ग्रुप सुंदरनगर (उमरपुर) पालीटेक्निक चौराहा के छह कलाकार आटो रिक्शा से शनिवार की रात गौराबादशाहपुर में आयोजित भरत मिलाप में प्रस्तुति के लिए आए थे। सुबह कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस शहर जा रहे थे। तेज रफ्तार आटो रिक्शा करीब 7.30 बजे कबीरुद्दीनपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गया। सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां डाक्टरों ने 26 वर्षीय अमन जायसवाल निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घायलों में शामिल आटो रिक्शा चालक 20 वर्षीय मनीष कुमार निवासी जोगियापुर, 21 वर्षीय आशिक निवासी केराकत, 21 वर्षीय निखिल, 20 वर्षीय रिकू, 23 वर्षीय आयुष निवासी सुंदरनगर उमरपुर व 22 वर्षीय कृष्णा विश्वकर्मा का उपचार चल रहा है। कुछ को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी रात जागने के कारण चालक को झपकी आ जाने से हादसा हुआ। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी