प्रधानी मिली तो गई चार की कोटेदारी

विकास खंड सुजानगंज के चार ग्राम पंचायतों की कोटे की दुकानें निरस्त कर दी गई हैं। इन दुकानों के आवंटन के लिए पुन आवेदन किया जाएगा। यहां के कोटेदार या तो खुद प्रधान चुने गए हैं या फिर उनके स्वजन प्रधान बन गए हैं। ऐसे में शासनादेश के अनुपालन में कोटे की चार दुकानें निरस्त कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:14 PM (IST)
प्रधानी मिली तो गई चार की कोटेदारी
प्रधानी मिली तो गई चार की कोटेदारी

जागरण संवाददाता, सुजानगंज (जौनपुर) : विकास खंड सुजानगंज के चार ग्राम पंचायतों की कोटे की दुकानें निरस्त कर दी गई हैं। इन दुकानों के आवंटन के लिए पुन: आवेदन किया जाएगा। यहां के कोटेदार या तो खुद प्रधान चुने गए हैं या फिर उनके स्वजन प्रधान बन गए हैं। ऐसे में शासनादेश के अनुपालन में कोटे की चार दुकानें निरस्त कर दी गई हैं।

आपूर्ति अधिकारी मछलीशहर अमिता द्विवेदी ने बताया कि सबेली, बंगालीपुर, अचकारी व नागौली ग्राम पंचायत की कोटे की दुकान निरस्त की गई है। यहां कोटे की दुकान चलाने वाले कोटेदार या तो खुद प्रधान चुने गए हैं या फिर उनके स्वजन प्रधान चुने गए हैं। इसलिए दुकानों को निरस्त कर दिया गया है। अब यहां कोटे की दुकान के संचालन के लिए गांव वालों से फिर से आवेदन लिया जाएगा और नए लोगों का चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी