पति ने रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

जागरण संवाददाता शाहगंज (जौनपुर) दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पर प्रताड़ित कर घर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:11 PM (IST)
पति ने रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पति ने रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने व दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

आजमगढ़ जिले के पंवई थाना क्षेत्र के पचरुखवा गांव की सरिता यादव का विवाह 8 मई 2019 को क्षेत्र के छताई रसूलपुर निवासी विक्रमाजीत के साथ हुआ था। सरिता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि शादी के छह माह बाद से ही पति व अन्य ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर पीटकर मायके भेज दिया। सगे-संबंधी व गांव वालों की पंचायत में हल न निकलने पर पीड़िता ने हर्जा-खर्चा व दहेज वापसी के लिए न्यायालय की शरण ली। वाद विचाराधीन होने के दौरान ही शनिवार को विक्रमाजीत ने दूसरी शादी कर ली। विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाने पर में सुनवाई नहीं हो रही है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने कहा कि मामला संज्ञान में है। आरोपित की तलाश की जा रही।

chat bot
आपका साथी