तीस बेड के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद

जागरण संवाददाता महराजगंज (जौनपुर) तीस बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में बुनिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:30 PM (IST)
तीस बेड के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद
तीस बेड के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद

जागरण संवाददाता, महराजगंज (जौनपुर): तीस बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में बुनियादी सुविधाओं का टोटा मरीजों पर भारी पड़ रहा है। यहां बमुश्किल ही मरीजों को इलाज मिल पाता है। शासन की ओर से दिए गए निर्देश पर यहां कागजों पर सिमट गया है। अस्पताल में दवाएं उपलब्ध न होने से मरीजों को मजबूरी में इसे बाहर से खरीदना पड़ रहा है। कुल मिलाकर यह महज एक रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है। आने वाले अधिकांश मरीजों को इलाज की बजाय इन्हें जिला अस्पताल भेज दिया जाता है। एक्स-रे मशीन पर धूल जमी है व तैनाती के बाद भी दांत के डाक्टर शायद ही कभी आते हैं। यहां एक भी महिला डाक्टर की तैनाती नहीं है। फार्मासिस्ट के तीन पद हैं, जिसमें तैनाती महज एक की है।

chat bot
आपका साथी