सीएम की सभा के लिए तलाशा जा रहा मैदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा शाहगंज में संभावित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:26 PM (IST)
सीएम की सभा के लिए तलाशा जा रहा मैदान
सीएम की सभा के लिए तलाशा जा रहा मैदान

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा शाहगंज में संभावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन जुट गया है। बुधवार को सीआरओ राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन ने सभास्थल के लिए क्षेत्र के कई मैदानों का जायजा लिया। फिलहाल सीएम का हेलीकाप्टर कहां उतरेगा यह अभी तय नहीं हुआ है।

आगामी 24 अक्टूबर को शाहगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। प्रशासन उनके कार्यक्रम के लिए जगह की तलाश में जुट गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सर सैय्यद इंटर कालेज सबरहद, सेंट थामस इंटर कालेज शाहगंज, गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनियां, नेशनल इंटर कालेज पट्टीनरेंद्रपुर व विकास खंड मुख्यालय सुइथाकलां का स्थलीय निरीक्षण किया। योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन को भारी भीड़ जुटने का अंदेशा है। लिहाजा प्रशासन को किसी ऐसे स्थान की तलाश है जहां भीड़ भी आसानी से जुट सके तथा लोगों के आवागमन में भी कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा जगह ऐसी हो जहां विधानसभा के हर कोने से दूरी लगभग समान हो। प्रशासन अभी तक तलाश की गई सभी जगहों में सर सैय्यद इंटर कालेज को हर तरह से ठीक मान रहा है। हालांकि इसकी अंतरिम स्वीकृति अभी नहीं मिली है। प्रशासनिक अमले में शाहगंज के प्रभारी एसडीएम अमिताभ यादव, तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के अलावा प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुधीर कुमार व भाजपा नेता बेचन सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी