दादी मां का नुस्खा कोविड-19 को देगा पटखनी

जौनपुर वैद्य शीतला प्रसाद मिश्र का दावा है कि दादी मां क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 05:01 PM (IST)
दादी मां का नुस्खा कोविड-19 को देगा पटखनी
दादी मां का नुस्खा कोविड-19 को देगा पटखनी

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : वैद्य शीतला प्रसाद मिश्र का दावा है कि दादी मां का बहुत पुराना घरेलू नुस्खा दुनिया भर में महामारी का सबब बने कोरोना वायरस को पटखनी देने में कारगर है। सरसों के तेल में हींग, इजवाइन, पीपली, लौंग व कपूर मिलाकर पकाने के बाद तैयार होने वाला औषधीय तेल कोरोना वायरस को मारकर इसके संक्रमण से बचाने में रामबाण साबित होगा।

वैद्य का दावा है कि कई पीढि़यों से चला आ रहा यह नुस्खा मौजूदा हालात में स्वास्थ्य रक्षा का सफल फार्मूला है। बताया कि माताएं बच्चों को अनेक तरह के संक्रमण से बचाने व इम्युनिटी बढ़ाने के इस नुस्खे का सदियों से उपयोग करती चलीं आ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरसों के तेल में हींग, इजवाइन, लौंग, कपूर व पीपली डालकर पकाने के बाद तैयार होने वाले औषधीय तेल से बच्चों के देह की मालिश की जाती है। संक्रमण से बचाव को नाक में डालती हैं। यह औषधीय तेल अनेक बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा करता है। कोविड संक्रमण काल में इस औषधीय तेल को सभी को अपनी नाक में डालना चाहिए। यह विषाणुरोधी तेल कोरोना वायरस को भी मार नष्ट कर देने में सक्षम है। कहते हैं कि वह खुद भी इसका उपयोग करते हैं।

chat bot
आपका साथी