गोंड समाज ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार रामसुधार को पत्रक देकर गोंड जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार पूरे प्रदेश में गोंड समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:28 PM (IST)
गोंड समाज ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गोंड समाज ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर) : अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार रामसुधार को पत्रक देकर गोंड जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार पूरे प्रदेश में गोंड समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है। इसके पूर्व भी यहां से गोंड समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र दिया गया है, लेकिन अब प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इस दौरान प्रमोद कुमार गोंड, मोहन राम गोंड, ओम प्रकाश गोंड, रामविलास गोंड, शिवशंकर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी