बेची बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत निकाली जागरूकता रैली

कस्बे में सल्तनत बहादुर इंटर कालेज की छात्राओं ने मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकाली कर लोगों को जागरुक किया। रैली को झंडी दिखाकर प्रधानाचार्य बेचन सिंह ने रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:58 PM (IST)
बेची बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत निकाली जागरूकता रैली
बेची बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत निकाली जागरूकता रैली

फोटो 19

जासं, बदलापुर (जौनपुर): कस्बे में सल्तनत बहादुर इंटर कालेज की छात्राओं ने मंगलवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली को झंडी दिखाकर प्रधानाचार्य बेचन सिंह ने रवाना किया। जो चंदन शहीद मार्ग, घनश्यामपुर रोड, इंदिरा चौक, जौनपुर रोड होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई।

गोष्ठी में प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए बालिका शिक्षा नितांत जरूरी है, क्योंकि बेटियां दो कुलों को पवित्र करती हैं। सरकार भी इनकी शिक्षा व सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। ऐसी दशा में हम सबकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सदैव सकारात्मक सोच के साथ इन्हें आगे बढ़ाने का काम करें। तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।

इस दौरान ज्योति कुमार सिंह, इंद्रमणि उपाध्याय, धर्मेंद्र शुक्ल, राम सेवक कनौजिया, ब्रह्मदेव निगम, राजकेशर यादव, इंद्रेश यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी