पीएम किसान के लाभ से वंचित अन्नदाता सही कराएं अभिलेख

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन फसलों रबी खरीफ व ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 03:52 PM (IST)
पीएम किसान के लाभ से वंचित अन्नदाता सही कराएं अभिलेख
पीएम किसान के लाभ से वंचित अन्नदाता सही कराएं अभिलेख

जागरण संवाददाता, जौनपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन फसलों रबी, खरीफ व जायद के पूर्व मिलने वाले दो हजार प्रति माह के हिसाब से छह हजार वार्षिक दिया जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित किसानों के लिए यह सुनहरा मौका है। वह अपना आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, लाभार्थी का मोबाइल नंबर लेकर उप निदेशक कृषि के कार्यालय में पहुंचकर अपने डाटा को सही करवा लें।

उप परियोजना निदेशक डाक्टर रमेश चंद्र यादव ने बताया कि किसान सम्मान निधि न मिलने के कई कारण हैं। इनमें दूसरे खाते में पैसे जा रहा हो, आधार एवं बैंक पासबुक में नाम मिस मैच हो, किसान का देहांत हो गया हो और पैसा रुकवाना हो, परिवार में पति- पत्नी दोनों लोग लाभार्थी हैं तो उनमें से कोई एक ही पात्र होगा। वहीं पेंशनधारी, डबल पंजीकरण, नौकरी, भूमिहीन के खाते में पैसा जा रहा है। इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए निदेशालय से निर्देश आया है।

chat bot
आपका साथी