फोर-जी सेवा के शुरुआत की मिले अनुमति, फाइव-जी की करें तैयारी

जागरण संवाददाता जौनपुर भारत सरकार निगम लिमिटेड इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:10 AM (IST)
फोर-जी सेवा के शुरुआत की मिले अनुमति, फाइव-जी की करें तैयारी
फोर-जी सेवा के शुरुआत की मिले अनुमति, फाइव-जी की करें तैयारी

जागरण संवाददाता, जौनपुर : भारत सरकार निगम लिमिटेड इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बुधवार को कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अलफस्टीनगंज स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल किया। संगठन के जिला सचिव सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि बीएसएनएल को तुरंत फोर-जी सेवा शुरू करने की अनुमति दी जाए और फाइव-जी सेवा के लिए तैयारी करें। बीएसएनएल में सीधी भर्ती वाले कर्मचारियों को 30 फीसद अधिवर्षता लागू करके उन्हें इसका लाभ दिया जाए। मोबाइल उपकरण की खरीद में बीएसएनएल के साथ किए जाने वाले भेदभाव को पूरी तरह से बंद किया जाए। कर्मचारियों के हितों और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए। जिला सचिव सुरेश चंद यादव ने मांग किया कि केंद्रीय दूरसंचार विभाग को बीएसएनएल को तत्काल 39 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान कर देना चाहिए। संगठन के अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव ने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते बीएसएल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। सरकार के रवैये के विरोध में प्रदेश के सभी कर्मचारी भूख हड़ताल पर हैं। भूख हड़ताल की अध्यक्षता राम लोचन यादव ने की। साप्ताहिक बंदी समाप्त करे सरकार:कंछल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार अब शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी समाप्त करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले से ही परेशान हैं। ऐसे में यह बंदी अखर रही है। उन्होंने व्यापारियों के लिए भी आर्थिक पैकेज की मांग की गई थी, जिस पर सरकार की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने लाकडाउन के दौरान व्यापारियों पर हुए सभी एफआइआर को भी रद करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी