जौनपुर के गया ने गोरखपुर के आशीष को दिखाया आसमान

मतरी मथुरा गांव में बुधवार को आयोजित विराट दंगल प्रि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:53 PM (IST)
जौनपुर के गया ने गोरखपुर के आशीष को दिखाया आसमान
जौनपुर के गया ने गोरखपुर के आशीष को दिखाया आसमान

जागरण संवाददाता मछलीशहर,(जौनपुर): मतरी मथुरा गांव में बुधवार को आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में देश व प्रदेश के नामी-गिरामी पुरुष व महिला पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव-पेंच दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। मुकाबले में जौनपुर के गया पहलवान ने गोरखपुर के आशीष पहलवान को ज्यों ही आसमान दिखाया, पूरा दंगल क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

प्रतियोगिता में चार दर्जन से अधिक जोड़ियां लड़ीं, जिसमें कई बराबरी पर छूटीं। महिला पहलवानों में बिहार की सोनम ने गोरखपुर की राधा को धूल चटाई। इसके साथ ही वाराणसी के पारस पहलवान ने मीरजापुर के रामबली को, जौनपुर केशरी सुनील पहलवान ने वाराणसी के विकास को, चुनार के बजरंगी दास ने घोरावल के नरेश को, जौनपुर के रामआसरे ने वाराणसी के पिटू को, उमा पहलवान ने बलिया के अंकित को, इदरीश ने मीरजापुर के सुनील को, वाराणसी के लल्ला ने चंदौली के राजेन्द्र को, झूंसी कें शैलश ने मऊ के डबलू पहलवान को चित किया। इसके अलावा सुबाष शीतला चौकिया ने गोरखपुर के अशोक को धूल चटा दी। अयोध्या के सुमनदास ने मुगलसराय के काशी को हराया। आयोजक फौजदार सिंह अखिलेश, प्रधान रियासत अली, विजय सरोज, तीरथ पाल, श्याम सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजू उपाध्याय, जिलेदार सिंह, गुलाब गुप्ता, बोड़ई यादव, जगा चौधरी, मनबोध पाल, रमेश पाल, मोहम्मद इस्माइल, श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, उदयराज सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन फौजदार शुक्ल ने किया।

chat bot
आपका साथी