न्याय पंचायत स्तर पर होगा गोशाला का निर्माण

जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर) बेसहारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए अब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:55 PM (IST)
न्याय पंचायत स्तर पर होगा गोशाला का निर्माण
न्याय पंचायत स्तर पर होगा गोशाला का निर्माण

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): बेसहारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए अब न्याय पंचायत स्तर पर गोशाला का निर्माण होगा। इसके लिए अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू करा दिया है। अब तक बदलापुर विकास क्षेत्र में मात्र शाहपुर व मल्लूपुर में गोशाला का निर्माण हुआ है। इसमें शाहपुर अभी तक चालू नहीं हो सका है, जबकि बेसहारा मवेशियों की संख्या बढ़ने से किसान त्रस्त हैं। उनकी गाढ़ी कमाई पर पानी फिरता जा रहा है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत स्तर पर गोशाला का निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर 50 से 60 बेसहारा पशुओं के लिए गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। बताया कि ग्राम निधि तथा मनरेगा कन्वर्जन से निर्माण कराए जाने वाली गोशाला के लिए जमीन की उपलब्धता के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही पंचायत सचिवों को भी अपने-अपने गांवों में भूमि को चिन्हित करें। जिससे समय से पहले गोशाला का निर्माण कराया जा सके।

यहां बनेगी गोशाला

बदलापुर विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत अर्जुनपुर, सिगरामऊ, केवटलीकला, फत्तूपुर, सरोखनपुर, घनश्यामपुर, तियरा, बदलापुर खुर्द, गोपालपुर तथा जोखापुर की ग्राम पंचायतों में गोशाला का निर्माण होगा।

chat bot
आपका साथी