एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 19 हजार निकाले

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) नगर के चुंगी चौराहे पर एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:54 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 19 हजार निकाले
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 19 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): नगर के चुंगी चौराहे पर एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 19 हजार रुपये निकाल लिया। रुपये कटने का मैसेज मिलने के बाद भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी व एटीएम ब्लाक कराया। सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव निवासी विपिन कुमार यादव ने रविवार को अपने गांव के ही जय प्रकाश उपाध्याय को अपना एसबीआइ बैंक का एटीएम कार्ड देकर एक हजार रुपये निकालने को कहा। जय प्रकाश चुंगी चौराहे पर स्थित एटीएम से एक हजार रुपये निकाल भी लिए लेकिन वहीं मौजूद दो लोगों ने उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड को बदल लिया। इसी दौरान भुक्तभोगी के मोबाइल पर 19000 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उसने तुरंत एटीएम चेक किया तो वह बदला हुआ था। इसके बाद पीड़ित ने जयप्रकाश को बुलाया और पूछताछ किया तो पता चला कि बातचीत के दौरान एटीएम बदल लिया गया। इसके बाद विपिन ने बिना समय गंवाए एटीएम ब्लाक कराने के साथ ही थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर जांच करने पहुंची पुलिस ने वक्रांगी एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज मांगा, जो उपलब्ध नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी