तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा

जागरण संवाददाता जौनपुर रामपुर थाना पुलिस ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की रामपुर शाखा के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:00 AM (IST)
तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा
तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, जौनपुर: रामपुर थाना पुलिस ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की रामपुर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला मकान बंधक रखकर बैंक से ऋण लिए जाने से संबंधित है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

रामपुर थाना क्षेत्र के धनुहां निवासी संजय कुमार जायसवाल ने रामपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक उनका रामपुर बाजार में मकान है। तीन सगे भाई मुकेश पांडेय, अशोक पांडेय व त्रिपुरारी पांडेय मकान किराए पर लेकर सीमेंट एजेंसी संचालित करते हैं। वर्ष 2013 में सीमेंट एजेंसी के कारोबारियों ने यूनियन बैंक की शाखा के तत्कालीन प्रबंधक रमेश भट्ट से मिलकर मकान बंधक रखकर ऋण ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जारी करने के बहाने प्रिटेड पेपर पर उनसे हस्ताक्षर कराए थे। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जबक उनके यहां बैंक ने बकाया ऋण वसूली के लिए नोटिस भेजी। शिकायत किए जाने पर कारोबारी भाइयों ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी। संजय कुमार जायसवाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर रमेश भट्ट व तीनों कारोबारी भाइयों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश रचने व जान से मार डालने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

chat bot
आपका साथी