महिला समेत पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) अदालत के आदेश पर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने भूमि का फज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:25 PM (IST)
महिला समेत पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
महिला समेत पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): अदालत के आदेश पर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने भूमि का फर्जी बैनामा करने के मामले में महिला समेत पांच आरोपितों के विरुद्ध के धोखाधड़ी, जालसाजी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पड़ोसी जिले आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के लाडपुर साहब अली गांव के राजेश कुमार ने दीवानी न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि आरोपितों ने उसे फर्जी जमीन का बैनामा करके उसके 17 लाख रुपये हड़प लिया। पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौच करने के साथ ही जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली में लिखित सूचना दिए जाने पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए प्रथम²ष्टया संज्ञेय अपराध पाने पर कोतवाली पुलिस को आरोपितों सूर्यभान यादव, उसकी पत्नी रमीला के अलावा संतोष यादव निवासी सेठुआपारा खुटहन, अशर्फी निवासी गोरारी खेतासराय व चंद्रजीत मौर्य निवासी खेतासराय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अदालत के आदेश का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध गाली-गलौच, मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी, षड़यंत्र व अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी