भारत सरकार की ओर से जिला अस्पताल में पहुंचा चार वेंटिलेटर

भारत सरकार की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा चार वेंटिलेटर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:19 PM (IST)
भारत सरकार की ओर से जिला अस्पताल में पहुंचा चार वेंटिलेटर
भारत सरकार की ओर से जिला अस्पताल में पहुंचा चार वेंटिलेटर

जागरण संवाददाता, जौनपुर : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राहतभरी खबर है। भारत सरकार की ओर से चार और वेंटिलेटर गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से अब गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही वेंटिलेटर यूनिट स्थापित किया जाएगा। अस्पताल में वेंटिलेटर न होने की वजह से मरीजों को काफी असुविधा होती थी। अब जनपद के अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ते हुए 12 पहुंच गई है।

जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की मांग काफी समय से की जा रही थी। इस अस्पताल में जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन वेंटिलेटर न होने की वजह से गंभीर मरीजों रेफर करना पड़ता था। कोरोना संकट के दौरान वेंटिलेटर पहुंचने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रूनेट मशीन भी उपलब्ध है। ऐसे में जांच के दौरान गंभीर मरीजों को समय रहते वेंटिलेटर की सुविधा दी जा सकेगी। संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या की वजह से वाराणसी में भी अस्पताल भरने लगे हैं। ऐसे में चार नए वेंटिलेटर गंभीर मरीजों के लिए लाइफ-लाइन का कार्य करेंगे। अभी यहां है वेंटिलेटर की सुविधा

मौजूदा समय में हौज स्थित ट्रामा सेंटर में चार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भी चार वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। चार और बढ़ने से संख्या 12 पर पहुंच गई है। स्थिति बिगड़ने पर कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए यह संजीवनी साबित होंगे। बोले अधिकारी

18 लाख रुपये से चार वेंटिलेटर जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। संकट भरे समय में ये वेंटिलेटर गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी की तरह कार्य करेंगे। अगले एक या दो दिन में वेंटिलेटर यूनिट स्थापित कर दिया जाएगा। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है।

-डा. एसके शर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल।

chat bot
आपका साथी