मछलीशहर के कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित

ऐक्सिस बैंक की मछलीशहर शाखा से शनिवार को दिनदहाड़े सशस्त्र बदमाशों द्वारा 15 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज और दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के तेवर सख्त हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:06 AM (IST)
मछलीशहर के कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित
मछलीशहर के कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता, जौनपुर: एक्सिस बैंक की मछलीशहर शाखा से शनिवार को दिनदहाड़े सशस्त्र बदमाशों द्वारा 15 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज और दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के तेवर सख्त हो गए हैं। देररात उन्होंने मछलीशहर के कोतवाल पर्व कुमार सिंह समेत चार पुलिस कर्मियों को कर्तव्य पालन में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनका मानना है कि इस वारदात ने महकमे की छवि धूमिल कर दी है। इस कार्रवाई से ड्यूटी के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।

जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है उनमें कोतवाल पर्व कुमार सिंह के अलावा मछलीशहर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रोहित मिश्रा, मुख्य आरक्षी द्वय वीरेंद्र राय व विजय प्रताप सिंह हैं। 17 दिनों के भीतर लूट की दो बड़ी वारदातों के बाद महकमे की किरकिरी होने से सख्त हुए एसपी ने निलंबन संबंधी आदेश में लिखा है कि बार-बार कड़े निर्देश देने के बावजूद भी कोतवाल व उनके मातहत कर्मी टॉप-10 के सूचीबद्ध व अन्य अपराधियों की निगरानी में लगातार लापरवाही बरतते रहे। एक्सिस बैंक की शाखा में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा ड्यूटी न लगाना भी बड़ी लापरवाही है। नियमित रूप से बैंकों की चेकिग न करने के कारण शनिवार को इस संगीन वारदात को अंजाम देने का मौका अपराधियों को मिल गया। इससे जिला पुलिस की छवि जनमानस के बीच धूमिल हुई। उन्होंने अपनी तीखी टिप्पणी में लिखा है कि यह राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व अकर्मण्यता है।

chat bot
आपका साथी