जान बचाने के लिए करें नियमों का पालन

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। जहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने कहा कि चालान से नहीं बल्कि जान बचाने के लिए नियमों का पालन जरूर करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:29 PM (IST)
जान बचाने के लिए करें नियमों का पालन
जान बचाने के लिए करें नियमों का पालन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। जहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने कहा कि चालान से नहीं, बल्कि जान बचाने के लिए नियमों का पालन जरूर करें।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट के साथ ही कार चलाते वक्त सीट बल्ट जरूर लगाएं। इसके साथ ही वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन नहीं करने का भी आह्वान किया। सीओ सीटी जितेंद्र दुबे ने व टीआइ जीडी शुक्ल ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह ने भी सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी