हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलकर दें भाईचारा का पैगाम

मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि हजरत मोहम्मद अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:55 PM (IST)
हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलकर दें भाईचारा का पैगाम
हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलकर दें भाईचारा का पैगाम

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर) : मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि हजरत मोहम्मद आखिरी पैगंबर हैं। हम सभी उनके अनुयायी हैं तो जरूरी है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए पूरी दुनिया में अमन, मोहब्बत व भाईचारा का पैगाम दें। उनकी सुन्नतों पर अमल करते हुए उसे आम करें। यह बातें उन्होंने बुधवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर के खानजादा मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद के मैदान में जलसे के आयोजन में कही। मानवता का सम्मान इस्लाम के दर्पण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जलसे की शुरुआत करी मोहम्मद युनूस ने तिलावत ए कुरान से किया। इसी क्रम में मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि मछलीशहर में सबसे ज्यादा पसंद मुझे यहां का यह राष्ट्रीय एकता सम्मेलन (कौमीयकजहती) प्रोग्राम लगता है। यहां का भाईचारा का अनुकरण करके इसी तरीके से सभी लोगों को भाईचारे बनाने की जरूरत है। इस मौके पर चेयरमैन पति महमूद आलम, इश्तियाक खान, इमरान खान, वसीम खान, साजिद इकबाल, शमशुल इस्लाम, अनीस खान, फैजान खान, इफ्तिखार खान, इसरार खान आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान व संचालन शमशुलइस्लाम ने किया।

chat bot
आपका साथी