पांच साल बाद साधु वेश में लौटा युवक

महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौरा खुर्द निवासी युवक पांच वर्ष बाद साधु के वेश में घर वापस लौटा। इससे एक ओर जहां परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की भारी भीड़ साधु वेश में लौटे युवक को देखने के लिए उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:10 AM (IST)
पांच साल बाद साधु वेश में लौटा युवक
पांच साल बाद साधु वेश में लौटा युवक

जासं, तेजी बाजार(जौनपुर): महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौरा खुर्द निवासी युवक पांच वर्ष बाद साधु के वेश में घर वापस लौटा। इससे एक ओर जहां परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की भारी भीड़ साधु वेश में लौटे युवक को देखने के लिए उमड़ पड़ी। रामचंद्र सिंह के बड़े पुत्र प्रदीप सिंह बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे। वर्ष 2005 में शादी के बाद वह मुंबई चले गये। परिजनों का कहना है कि मुंबई में कुछ साधुओं का दल मिला, जो उन्हें अपने साथ गुजरात लेते गये। प्रयागराज संगम मेले में स्नान करने साधु वेश में आये हुए युवक को गैरी कला निवासी श्यामलाल जायसवाल ने पहचान लिया। वर्षों बाद घर पहुंचने पर प्रदीप के घरवालों में खुशी का ठिकाना नहीं है। पत्नी समेत बच्चे व पिता बेहद खुश हैं।

chat bot
आपका साथी