किराना की दुकान में आग से पांच लाख के सामान खाक

महापुर गांव में गुरुवार की देररात किराना की दुकान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 04:48 PM (IST)
किराना की दुकान में आग से पांच लाख के सामान खाक
किराना की दुकान में आग से पांच लाख के सामान खाक

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर): महापुर गांव में गुरुवार की देररात किराना की दुकान में आग लगने से 20 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख मूल्य के सामान खाक हो गए। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। अग्निशमन दस्ता पहुंचा लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। राजस्व प्रशासन क्षति का आकलन करने में जुटा है।

गांव निवासी जगदीश प्रसाद की घर के पास किराना व जनरल स्टोर की दुकान है। देररात दुकान से कुछ दूरी पर स्थित खेत में फसल नष्ट कर रहे बेसहारा सांड़ को भगाने पड़ोसी किसान गया तो शटर के भीतर से आग की लपटें व धुआं देखकर शोर मचाया। दुकान के पीछे घर में स्वजन के साथ सो रहे जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे तो ²श्य देखकर स्तब्ध रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना देकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। अग्निशमन दस्ता पहुंचा, कितु तब तक ग्रामीण घंटों अथक प्रयास कर आग बुझा चुके थे। जब तक आग बुझाई जाती दुकान में रखी कापियां, किताबें, विभिन्न मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों के सैकड़ों रिचार्ज कूपन, कोल्ड ड्रिक, फ्रीजर, बैटरी, इन्वर्टर के अलावा 20 हजार रुपये नकद खाक हो चुके थे। दुकानदार के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये की क्षति हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

chat bot
आपका साथी