रूई कारोबारी के घर में लगी आग, दो लाख की क्षति

जागरण संवाददाता नौपेड़वा (जौनपुर) बाजार निवासी रूई कारोबारी घर में गुरुवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:04 PM (IST)
रूई कारोबारी के घर में लगी आग, दो लाख की क्षति
रूई कारोबारी के घर में लगी आग, दो लाख की क्षति

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बाजार निवासी रूई कारोबारी घर में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। पड़ोसी ने अथक प्रयास कर आग बुझाई, लेकिन तब तक दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की रूई व अन्य सामान खाक हो गए। आग लगने का कारण पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बाजार निवासी दिलीप अग्रहरि का हनुमान मंदिर के सामने रूई की दुकान है। दिलीप अग्रहरि रूई की बिक्री करने के साथ ही धुनाई का कार्य भी कार्य करते हैं। करीब दस बजे रूई के ढेर से धुंआ उठता देखने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हवा चलने के कारण पलक झपकते ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। स्वजन जान बचाने को घर से बाहर निकल गए। अगल-बगल के दुकानदार सबमर्सिबल पंप चलाकर बचाव कार्य में जुट गए। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह अग्निशमन टीम के साथ मौके पर आ गए, कितु तब तक पड़ोसी दुकानदार आग पर काबू पा चुके थे। आग जब तक बुझाई जाती दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की रूई व अन्य सामान खाक हो चुके थे। पूछे जाने पर दिलीप अग्रहरि आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बता सके। इसे लेकर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी