पूर्व जिपं सदस्य समेत करीब 70 के खिलाफ एफआइआर

ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते समय झुलसकर प्राइवेट लाइन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:50 PM (IST)
पूर्व जिपं सदस्य समेत करीब 70 के खिलाफ एफआइआर
पूर्व जिपं सदस्य समेत करीब 70 के खिलाफ एफआइआर

जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते समय झुलसकर प्राइवेट लाइनमैन की मौत के बाद जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे रास्ता जाम कर आवागमन ठप करने वालों पर पुलिस की भृकुटि टेढ़ी हो गई है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य साहब लाल यादव समेत 19 नामजद व 50-60 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने व राजमार्ग पर सामान्य आवागमन बाधित करने का आरोप है।

बीते सोमवार की शाम मेंहदी गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन नंदलाल यादव सिउरा गांव में पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर में आई खराबी दूर कर रहा था। इसी दौरान बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से करेंट की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस को शव उतारने नहीं दे रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बगल स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने रास्ता जाम करने के साथ ही जौनपुर-रायबरेली व गोरखपुर- प्रयागराज राजमार्ग दो घंटे तक बाधित कर रखा था। सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मछलीशहर के एसडीएम राजेश वर्मा व सीओ अतर सिंह के समझाने-बुझाने पर रास्ता जाम समाप्त हुआ था। रात करीब एक बजे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई व एक अन्य के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने पर सात घंटे बाद पुलिस शव कब्जे में ले सकी थी। थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर ने बताया कि मुकदमे में अज्ञात आरोपित सिउरा, मेंहदी, मलसिल, गहनी, मछलीशहर, चक इंग्लिश आदि गांवों के निवासी हैं। तहरीर में इन पर हाईवे पर सामान्य आवागमन बाधित करने, विधि विरुद्ध तरीके से एकत्रित होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने, सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं। अज्ञात आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी