उद्यमियों की सभी समस्याओं का होगा समाधान

जागरण संवाददाता जलालपुर (जौनपुर) जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को त्रिलोचन के मक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:25 PM (IST)
उद्यमियों की सभी समस्याओं का होगा समाधान
उद्यमियों की सभी समस्याओं का होगा समाधान

जागरण संवाददाता, जलालपुर (जौनपुर) : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को त्रिलोचन के मकरा स्थित रामा पालीमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निरीक्षण किया। डीएम ने इकाई की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से हाइवे से फैक्ट्री की करीब 200 मीटर लिक रोड को बनवाने के संबंध में पीडब्लूडी से आगणन प्राप्त कर जिला पंचायत विभाग से कराने का निर्देश दिया।

फैक्ट्री के डायरेक्टर संदीप कुमार अग्रवाल ने बीते गुरुवार को अपनी फैक्ट्री में आयोजित उद्यमियों की बैठक में कहा था कि अगर सड़क, बिजली व नाला की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे चलकर वे अपनी फैक्ट्री की चाबी डीएम को सौप देंगे। बैठक में डीएम के न आने से उद्यमियों को निराशा हुई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए शनिवार को डीएम निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री के बगल में तालाब का सुंदरीकरण कराने का आश्वासन दिया। साथ में मौजूद सीडीओ अनुपम शुक्ल ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को इस तालाब का सुंदरीकरण करवाने व पिकनिक स्थल में विकसित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा नेता संदीप सिंह, फैक्ट्री डायरेक्टर संदीप कुमार अग्रवाल व फैक्ट्री प्रतिनिधि विजय श्याम दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी