स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के चार शिक्षकों को दी गई आर्थिक सहायता

जागरण संवाददाता जौनपुर पूर्ण स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:04 PM (IST)
स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के चार शिक्षकों को दी गई आर्थिक सहायता
स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के चार शिक्षकों को दी गई आर्थिक सहायता

जागरण संवाददाता, जौनपुर : पूर्ण स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में डा.विवेक पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में कार्यरत चार शिक्षकों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण कोष से 80-80 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

सहायता प्राप्त करने वाले शिक्षकों में सुखमय महिला महाविद्यालय मनोविज्ञान की डा.पूनम सिन्हा, राजाराम महाविद्यालय तरियारी केराकत समाजशास्त्र के डा.रामकृष्ण पाठक, सार्वजनिक पीजी कालेज मुंगराबादशाहपुर प्राचीन इतिहास के डा.संतोष कुमार शुक्ल, रामकिशुन महाविद्यालय सिद्दीकपुर जंतु विज्ञान के शिक्षक डा.अरविद कुमार उपाध्याय रहे। शिक्षकों में चेक का वितरण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.विजय कुमार सिंह, महामंत्री डा.राहुल कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर डा.सिद्धार्थ शंकर सिंह, डा.वंदना सिंह, डा.राजन गुप्ता, डा.जयेश मिश्र, डा.अरविद तिवारी, डा.ओम प्रकाश यादव, डा.नवीन श्रीवास्तव, डा.राकेश कुमार सिंह, डा.संतोष कुमार सिंह, डा.रतन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। आभार अध्यक्ष डा.विवेक पांडेय ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी