सूची में नाम न होने वालों का भरवाएं फार्म

जागरण संवाददाता जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:07 PM (IST)
सूची में नाम न होने वालों का भरवाएं फार्म
सूची में नाम न होने वालों का भरवाएं फार्म

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों की विशेष पुनरीक्षण बैठक हुई। इसे लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने को स्वीप एवं मतदाता चुनाव पाठशाला के माध्यम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाय।

कहा कि निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं में नियुक्त होने वाले सभी पदाधिकारियों को डबल डोज टीकाकरण करा लिया जाए। यह भी कहा कि यदि किसी दिव्यांग का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो फार्म में भरवा कर नाम सम्मिलित कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा युवा महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिए समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर एंबेस्डर नियुक्त करने को कहा।

chat bot
आपका साथी