गोशाला में मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

हुरहुरी गांव की अस्थाई गोशाला में शनिवार की शाम सफाई कर्मी व अस्थाई कर्मचारियों और ग्राम प्रधान एवं उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 11:01 PM (IST)
गोशाला में मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर
गोशाला में मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

जासं, केराकत (जौनपुर): हुरहुरी गांव की अस्थाई गोशाला में शनिवार की शाम सफाई कर्मी व अस्थाई कर्मचारियों और ग्राम प्रधान एवं उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट गोशाला में पालतू पशुओं को रखने से इन्कार करने को लेकर हुई थी। सफाई कर्मियों ने प्रधान व उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करने को शनिवार की शाम ही तहरीर दी थी। वहीं रविवार को प्रधान पक्ष ने भी सफाइकर्मी व सफाईकर्मी के संघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी। सफाईकर्मियों का आरोप है कि पालतू पशुओं को गोशाला में रखने से इन्कार करने पर प्रधान पक्ष ने मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष ने गोशाला साफ न करने पर एतराज जताने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी