मड़हा रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

जागरण संवाददाता जफराबाद (जौनपुर) करमहीं गांव में रविवार की रात सरकारी खड़ंजे पर म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:01 PM (IST)
मड़हा रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
मड़हा रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): करमहीं गांव में रविवार की रात सरकारी खड़ंजे पर मड़हा रखने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें पांच लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

उक्त गांव के रोहित यादव व अनिल में सरकारी खड़ंजे पर मड़हा रखने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। एक पक्ष से रोहित यादव, राजबली और द्वितीय पक्ष से अनिल, राज कुमार व कन्हैया घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए रोहित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मड़हा रखकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनातनी चल रही थी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी पक्ष ने अब तक तहरीर नहीं दी है। मिलते ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी