टीडी कालेज में शिक्षकों के बीच मारपीट

जागरण संवाददाता जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय में बुधवार को दोपहर दो शिक्षकों के बीच मारप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:47 PM (IST)
टीडी कालेज में शिक्षकों के बीच मारपीट
टीडी कालेज में शिक्षकों के बीच मारपीट

जागरण संवाददाता, जौनपुर: तिलकधारी महाविद्यालय में बुधवार को दोपहर दो शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई। चंदे के पैसे को वापस लेने का विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। शिक्षकों के दो अलग-अलग गुटों ने अपनी दलीलें सीओ के समक्ष दी। हालांकि इसके बाद दोनों पक्ष का समझौता कराया गया।

शिक्षकों का प्रदेश व्यापी धरना 28 अक्टूबर को लखनऊ में है। जिसमें सभी शिक्षकों को जाना है। इसके लिए शिक्षकों से 500-500 रुपये का चंदे इकट्ठा किया है। बुधवार को दोपहर महाविद्यालय में यह बात सामने आई कि सीएम ने शिक्षकों की मांगों की दो बिदुओं पर सहमति जता दी है। इस कारण धरना स्थगित कर दिया गया। इस बात को लेकर कुछ शिक्षक चंदे में दिए गए रुपये वापस मांगने लगे। इसे लेकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। लाइन बाजार पुलिस ने दोनों शिक्षकों को थाने पर बुला लिया। मामले को हल न होता देख पुलिस ने दोनों शिक्षकों को डिप्टी एसपी के सामने पेश किया। फिलहाल दोनों शिक्षक अपने-अपने ग्रुप के साथ डिप्टी एसपी जितेंद्र दुबे के सामने पहुंचकर दलील दिए, फिर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस बाबत सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने बताया कि चंदा को लेकर विवाद का मामला सामने आया था। जिसको शिक्षकों ने ही आपस में बैठकर सुलझा लिया।

chat bot
आपका साथी