पिता-पुत्रों ने लगाई कुएं में छलांग, तीनों सुरक्षित

कोरोना संक्रमण काल परिवारों में तनाव का भी कारण बन रहा है। इसी की एक बानगी रविवार को नारायणपुर (चकबरिया) गांव में देखने को मिली। जब मुंबई से आए बेटे के कुएं में छलांग लगाने के बाद पिता व बड़ा भाई भी कुएं में कूद गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:44 PM (IST)
पिता-पुत्रों ने लगाई कुएं में छलांग, तीनों सुरक्षित
पिता-पुत्रों ने लगाई कुएं में छलांग, तीनों सुरक्षित

जासं, मड़ियाहूं (जौनपुर): कोरोना संक्रमण काल परिवारों में तनाव का भी कारण बन रहा है। इसी की एक बानगी रविवार को नारायणपुर (चकबरिया) गांव में देखने को मिली। जब मुंबई से आए बेटे के कुएं में छलांग लगाने के बाद पिता व बड़ा भाई भी कुएं में कूद गए। ग्रामीणों ने तीनों को सुरक्षित निकाल लिया। उक्त गांव निवासी हीरालाल का छोटा पुत्र अमर बहादुर तीन दिन पूर्व मुंबई से सपरिवार घर लौटा था। पिता व बड़े भाई उससे कह रहे थे कि वह अपने परिवार का खाना-खर्चा खुद वहन करें। रविवार की शाम इसी को लेकर कहासुनी होने पर अमर बहादुर कुएं में कूद गया। इसके तुरंत बाद हीरालाल व बड़े बेटे रमेश ने भी कुएं में छलांग लगा दी। गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

chat bot
आपका साथी