फरीदुल हक व संतबुला पीजी कालेज फाइनल में

वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालय हैंडबाल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:31 PM (IST)
फरीदुल हक व संतबुला पीजी कालेज फाइनल में
फरीदुल हक व संतबुला पीजी कालेज फाइनल में

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालय हैंडबाल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच पीजी कालेज गाजीपुर एवं फरीदुल हक पीजी कालेज सबरहद, जौनपुर के बीच खेला गया। इसमें फरीदुल हक पीजी कालेज जौनपुर ने पीजी कालेज गाजीपुर को 13 गोल (23-10) के अंतर से पराजित किया। दूसरा मैच सन्तबुला पीजी कोलज अमारी, दुंल्हपुर, गाजीपुर ने पीजी कालेज मलिकपुरा, गाजीपुर को 5 गोल (18-13) के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली ने हण्डिया पीजी कालेज हण्डिया, प्रयागराज को 18 गोल (22-4)के अन्तर से पराजित किया।

प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफानइल फरीदुल हक पीजी कालेज जौनपुर एवं टीडी पीजी कालेज, जौनपुर के बीच खेला गया, इसमें फरीदुल हक पीजी कालेज ने टीडी पीजी कालेज को 14 गोल (21-7) के अन्तर से पराजित किया कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफानइल सन्तबुला पीजी कोलज अमारी, दुंल्हपुर, गाजीपुर एवं सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली, सरायख्वाजा, जौनपुर के बीच खेला गया। इसमें संतबुला पीजी कोलज अमारी, दुंल्हपुर, गाजीपुर ने कड़े सघर्ष में सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली, सरायख्वाजा, जौनपुर को 2 गोल (15-13) के अन्तर से पराजित किया। बतौर अतिथि गाजीपुर पीजी कालेज के अशोक कुमार ¨सह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल एवं तृतीय स्थान का मैच शनिवार को सुबह 8.30 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी