फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का राजफाश

बरसठी पुलिस ने कान्हपुर गांव से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को शनिवार की देरशाम गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को मामले का राजफाश करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कार्रवाई के दौरान तीन हजार रुपये नकद प्रिटर व लेमिनेशन मशीन को भी जब्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:08 PM (IST)
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का राजफाश
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का राजफाश

जागरण संवाददाता, बरसठी (जौनपुर) : बरसठी पुलिस ने कान्हपुर गांव से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को शनिवार की देरशाम गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को मामले का राजफाश करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कार्रवाई के दौरान तीन हजार रुपये नकद, प्रिटर व लेमिनेशन मशीन को भी जब्त किया गया है।

दोपहर बाद थाने में पत्रकारों को क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं एसपी उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कान्हपुर गांव में कुछ लोग चार-चार सौ रुपये लेकर कूटरचित तरीके से फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस धंधे में लिप्त लोगों को पकड़ा। गिरफ्त में आए आरोपित नीलेश बिद निवासी कटवार बरसठी, सुरेंद्र बिद निवासी टेला थाना दुर्गागंज भदोही, योगेश शर्मा निवासी किराव थाना हड़िया व विकास बिद निवासी भीटी थाना हड़िया प्रयागराज के बताए गए।

उनका एक साथी अंशुल निवासी धन्नूपुर थाना हड़िया प्रयागराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपितों के पास से एक प्रिंटर, कई फर्जी आधार कार्ड, एक्नालेजमेंट पत्र, लेमिनेशन मशीन व आधार कार्ड फार्म समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस समय आधार कार्ड सिर्फ बैंकों व डाकघर में बनाए जा रहे हैं। यह गिरोह पिछले छह महीने से क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बना रहा था। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ अजय गौड़, राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजू सिंह, बलवंत प्रसाद, अभिषेक, सुरेश यादव, सतीश कसौधन, चंचल यादव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी