परिवहन अधिकारी से स्पष्टीकरण, एसओसी चकबंदी को चेतावनी

नोडल अधिकारी सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जीएस प्रियदर्शी ने गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:37 PM (IST)
परिवहन अधिकारी से स्पष्टीकरण, एसओसी चकबंदी को चेतावनी
परिवहन अधिकारी से स्पष्टीकरण, एसओसी चकबंदी को चेतावनी

जागरण संवाददाता, जौनपुर : नोडल अधिकारी, सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जीएस प्रियदर्शी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान परिवहन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा। चकबंदी की प्रगति धीमी पाए जाने पर एसओसी चकबंदी को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि टाप-50 बकाएदारों की सूची प्रस्तुत करें। उपनिदेशक निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि कार्यालय में एक किसान हेल्प डेस्क बनाया जाए। जिसमें किसान के शिकायत करने से लेकर उनके निस्तारण तक का डेटाबेस तैयार किया जाए। कहा कि अभियान चलाकर खतौनी बनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए दवा व चिकित्सकों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की और रेडियोलाजिस्ट के पद भरे जाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सड़क, सेतु निर्माण सहित अन्य विभागों की विस्तार से समीक्षा की और सभी को निर्देश दिया कि दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें।

chat bot
आपका साथी