हर गांव में होगी अपनी पानी टंकी, घर-घर पहुंचेगा शुद्ध जल

जौनपुर प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर जल को अमलीजामा पहनाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 10:30 PM (IST)
हर गांव में होगी अपनी पानी टंकी, घर-घर पहुंचेगा शुद्ध जल
हर गांव में होगी अपनी पानी टंकी, घर-घर पहुंचेगा शुद्ध जल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर जल को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कार्य की जिम्मेदारी अब लघु सिचाई विभाग को सौंपी गई है। जल निगम इसमें नोडल की भूमिका में कार्य करेगा। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए प्रत्येक गांव में पानी की टंकी बनाई जाएगी। इसके निर्माण व संचालन की जिम्मेदारी शासन की ओर से नामित एक निजी एजेंसी को दी गई है।

परियोजना की शुरुआत रामपुर व रामनगर ब्लाक से की जाएगी। कालीन नगरी भदोही से सटे होने की वजह से यहां के लोग वर्षों से प्रदूषित पानी पीने से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर ली है। जल्द ही परियोजना का डीपीआर तैयार किया जाएगा। सरकार की ओर से जिस निजी एजेंसी को पानी टंकी के निर्माण का जिम्मा दिया गया है वह दस वर्ष तक इसका संचालन करेगी। प्रत्येक गांव में बनी पानी की टंकियों से टैब के माध्यम से हर घर तक साफ पानी मुहैया कराया जाएगा। दस वर्ष के बाद इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंप दी जाएगी। 40 वर्ष पुरानी हैं जल निगम की योजनाएं

जल निगम की अधिकतर योजनाएं 40 वर्ष पुरानी हैं। बीते कई वर्षों में अधिकारियों ने भी व्यवस्था सुधारने को कोई ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी आज भी हैंडपंप अथवा अपने अन्य निजी स्त्रोतों पर आश्रित हैं। नई व्यवस्था में पुराने सभी ओवरहेड टैंक (ओएचटी) को तोड़ने के साथ ही नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत 2024 तक केंद्र सरकार देश के ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने के पानी का कनेक्शन देगी। घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इसके तहत जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी काम किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण लोगों के जीवन में सुधार लाकर उनके द्वार पर निश्चित सेवाओं का प्रावधान किया जाए। रामपुर व रामनगर ब्लाक में पानी की सबसे अधिक समस्या है। मुख्यालय से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा। अभी इस दिशा में तमाम जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करना बाकी है।

-राजेश गुप्त, अधिशासी अभियंता, जल निगम।

chat bot
आपका साथी