ग्रामीण अंचलों में भी आन- बान-शान से फहरा तिरंगा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को ग्रामीण अंचलों में आन-बान-शान से तिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 06:17 PM (IST)
ग्रामीण अंचलों में भी आन- बान-शान से फहरा तिरंगा
ग्रामीण अंचलों में भी आन- बान-शान से फहरा तिरंगा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को ग्रामीण अंचलों में आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। प्रभातफेरी के साथ देशभक्तों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। तहसीलों में एसडीएम, नगर पालिका-नगर पंचायतों में अध्यक्ष व थानों पर एसओ ने तिरंगा फहराया।

उमानाथ ¨सह सीनियर सेकेंडरी स्कूल शंकरगंज महरूपुर में पूर्व प्राचार्य डा.राधेश्याम ¨सह ने तिरंगा फहराया। स्वागत प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप ¨सह व आभार प्रकट प्रधानाचार्य डॉक्टर ब्रूनो डी. नाजरेथ ने किया। बदलापुर इंदिरा चौक पर पूर्व विधायक बाबा दुबे, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में प्राचार्य डा. ब्रजेंद्र ¨सह, श्री बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर में प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, राम जानकी इंटर कालेज में अनिल दुबे, नागरिक इंटर कालेज में प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी, जय ¨हद इंटर कालेज तेजी बा•ार में प्रधानाचार्य लाल रत्नाकर ¨सह, गौरी शंकर ¨सह महाविद्यालय में रिटायर्ड कमिश्नर गौरी शंकर ¨सह, कौशल्या देवी इंटर कालेज प्रबंधक जयप्रकाश जायसवाल, केएल के पब्लिक स्कूल घरहूपुर, लालती कुमुदेश्वर महिला कालेज घरहूपुर, रामदुलार पहलवान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य केशजीत यादव, किसान मजदूर इंटर कालेज अकोड़ा में प्रबंधक सत्य नारायण यादव ने ध्वजारोहण किया। जफराबाद में राष्ट्रीय प्रतीकों संग भव्य जन चेतना शोभा यात्रा निकाली गई। काली प्रसाद इंटर कालेज ताड़तला में प्रधानाचार्य शिव कुमार गुप्ता, राधा बल्लभ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इमामपुर में चेयरमैन शशि यादव, पंडित दीन दयाल उपाध्याय बालिका इंटर कालेज रुस्तमपुर में प्रबंधक कृष्ण पांडेय, गजराज ¨सह इंटर कालेज जमुनिया में प्रबंधक संजय ¨सह, श्री नेहरू आदर्श इंटर कालेज आलमगंज में प्रधानाचार्य डा.अशोक ¨सह, पीएसएस विद्यालय में डा. सुबास चंद्र पांडेय, तेज बहादुर ¨सह इंटर कालेज निगोह में देवेंद्र बहादुर ¨सह ने झंडारोहण किया। अमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुवारी में प्रबंधक अमरनाथ यादव, बयालसी इंटर कालेज जलालपुर में प्रधानाचार्य डाक्टर शैलेंद्र कुमार ¨सह, चंद्रभान इंटरनेशनल एकेडमी त्रिलोचन में प्रबंधक चंद्रभान ¨सह, इंडियन पब्लिक स्कूल नेवादा में प्रबंधक अजय ¨सह ने ध्वजारोहण किया। राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रमोद जायसवाल, स्व. रामकिशोर स्मृति बालिका इंटर कालेज बेलापार में संरक्षक महेंद्र कुमार यादव, मां गुजराती पीजी कालेज चुरावनपुर में प्रबंधक सूर्यप्रकाश, सर्वोदय महिला महाविद्यालय प्राणपट्टी लेदुका में भी प्रबंधक अशोक यादव, संत परमहंस इंटर कालेज औंका में प्रधानाचार्य डा. अखिलेशचंद्र श्रीवास्तव ने झंडा रोहण किया। मछलीशहर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा जुलूस निकाला। शांति पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनीष मौर्या, सेंट जोसेफ की प्रधानाचार्य तोषी ¨सह, सेंट थॉमस मिशन स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता बेबी, आर मेमोरियल में डा. मनोज यादव, भोलानाथ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश ¨सह, जमुनादेवी इंटर कालेज सरायबीका के प्रधानाध्यापक प्रमोद मौर्य, जमुहर स्थित माता पिता इंटर कालेज में श्यामधर मिश्र, जमालपुर गांव के भगवान प्रसाद ¨सह जूनियर स्कूल में प्रबंधक नामवर ¨सह, पौंहा के राजनारायण ¨सह इंटर कालेज में झंडारोहण हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय, राष्ट्रीय इंटर कालेज सुजानगंज, सरोज विद्याशंकर महाविद्यालय बालवरगंज, गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज, रघुवीर महाविद्यालय थलोई इंटर कालेज वेलवार, राम मनोहर लोहिया इंटर का खेमपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सिकरारा क्षेत्र के फतेहगंज आरएन इंटर नेशनल स्कूल, माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में डा.समर बहादुर ¨सह, मां शारदा बालिका इंटर कालेज में प्रबंधक जगदीश नारायण ¨सह, डा. बीआर अंबेडकर इंटर कालेज पर प्रबंधक शोभनाथ यादव, इंटर कालेज शेरवां पर प्रबंधक विजय पाल ¨सह, प्रतापगंज इंटर कालेज पर प्रबंधक विनय उपाध्याय ने प्राथमिक विद्यालय बथुआवर पर जिलाध्यक्ष अमित ¨सह ने व प्राथमिक विधायक ताहिरपुर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने झंडारोहण किया।

मड़ियाहूं नगर स्थित चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रबंधक स्वर्ण ¨सह, नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक काली प्रसाद जायसवाल, पंडित रमेशचंद्र, पारसनाथ महाविद्यालय में प्रबंधक अजय त्रिपाठी 'मुन्ना', मड़ियाहू पीजी कालेज में प्राचार्य सुरेश कुमार ¨सह, कौशल्या पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में प्रबंधक डा. रामजी मौर्य, इंटर कालेज बड़ेरी में प्रधानाचार्य सीएल चौबे द्वारा झंडारोहण किया गया। नूरुद्दीन खां ग‌र्ल्स डिग्री कालेज व डालिम्स सनबीम अफलेपुर (मल्हनी) में पूर्व कुलपति प्रो. पीसी पातंजलि, पूर्वांचल पब्लिक इंटर कालेज में मोहम्मद यासीन खां ने झंडारोहण किया। विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज कोदहूं में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। राष्ट्रीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। चंदवक स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा पर बाजार के व्यापारियों ने ध्वजारोहण किया। आदर्श इंटर कालेज रेहारी में प्रधानाचार्य गजराज ¨सह ने झंडारोहण किया। श्री गणेश राय पीजी कालेज के प्राचार्य डा. प्रवीण ¨सह, मूर्खा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इंदु प्रकाश ¨सह, दुर्गा ग‌र्ल्स कालेज मूर्खा के प्रबंधक दयाशंकर ¨सह कक्कू व आचार्य बलदेव व डीएवी कालेज के प्रबंधक अनिल यादव ने ध्वजारोहण किया। केराकत नगर के नरहन मोहल्ले में 'एक शाम शहीदों के नाम' का आयोजन हुआ। समाजसेवी राजेश साहू, सतीश सेठ, दीपक पटवा आदि थे। सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर चंचल जायसवाल, सेंट थामस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एंटोनी रोड्रिग्स, सर सैयद अहमद इंटर कालेज सबरहद में प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम, फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज सबरहद में प्राचार्य डा. तबरेज आलम, इडेन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो, आदर्श शिक्षण संस्थान अंबेडकरनगर में प्रबंधक सचिन वर्मा, सनराइज पब्लिक स्कूल में डा. ज्ञानचंद्र चित्रबंशी, उदयन एकेडमी में डायरेक्टर राजेश जायसवाल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में सब्बू ने झंडारोहण किया। खुटहन चौराहे पर 40 फिट ऊंचाई पर झंडा लगाया गया।

chat bot
आपका साथी