तीन दिन बाद भी हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त से दूर

जागरण संवाददाता तेजी बाजार (जौनपुर) सुजानगंज थाना क्षेत्र के हटिया रामनाथ गांव में शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:35 PM (IST)
तीन दिन बाद भी हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त से दूर
तीन दिन बाद भी हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त से दूर

जागरण संवाददाता, तेजी बाजार (जौनपुर) : सुजानगंज थाना क्षेत्र के हटिया रामनाथ गांव में शनिवार की शाम घर से बुलाकर युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने वाले आरोपित 72 घंटे से अधिक समय बाद भी गिरफ्त से दूर हैं। मृत युवक के स्वजन पुलिस पर न्यायपूर्ण कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं।

उक्त गांव में अपने ननिहाल में रहने वाले सैफ अली को शनिवार की शाम घर से बुलाने के बाद उसके नाना युनुस अली के पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। चार दिन पूर्व साइकिल चलाना सीखने के दौरान बच्चों के बीच हुआ विवाद हत्या का कारण बना था। मृत सैफ के नाना की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतक के भाई महताब का आरोप है कि पुलिस उनके साथ न्याय नहीं कर रही है। सैफ अली के मामा इरशाद हुसैन ने चेतावनी दी है कि आरोपित जल्द न गिरफ्तार किए गए तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। वैसे पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। आरोपित जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी