ठंड बढ़ने के बाद भी नहीं बना रैन बसेरा

शाहगंज (जौनपुर): ठंड बढ़ने के बाद भी रैन बसेरे नहीं बन सके हैं। रैन बसेरों के अलाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 08:48 PM (IST)
ठंड बढ़ने के बाद भी
नहीं बना रैन बसेरा
ठंड बढ़ने के बाद भी नहीं बना रैन बसेरा

शाहगंज (जौनपुर): ठंड बढ़ने के बाद भी रैन बसेरे नहीं बन सके हैं। रैन बसेरों के अलावा ठंड से बचाव को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है। प्रशासन की ओर से बरती जा रही लापरवाही की वजह से जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय पुरुष अस्पताल में नगर पालिका परिषद ने एक स्थाई रैन बसेरे का शेड बनवा रखा है, लेकिन इसमे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। रेलवे स्टेशन पर भी रैन बसेरे को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे ट्रेन लेट होने की स्थिति में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेन का इंतजार का करने वाले मुसाफिरों को रात में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी