रोजगार सेवकों ने एडीओ एजी को सौंपा पत्रक

बक्शा ब्लाक पर मंगलवार को ब्लाक अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके पश्चात रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीओ एजी चंद्रिका यादव को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:17 PM (IST)
रोजगार सेवकों ने एडीओ एजी को सौंपा पत्रक
रोजगार सेवकों ने एडीओ एजी को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर) : बक्शा ब्लाक पर मंगलवार को ब्लाक अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके पश्चात रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीओ एजी चंद्रिका यादव को सौंपा। रोजगार संघ के जिला महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि कुशीनगर के रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रभारी कमलेश गुप्त के खिलाफ बिना अपराध के मुकदमा दर्ज कराना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है, जिसे वापस लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान सचिन पांडेय, महेंद्र यादव, रविद्र यादव, शांति भूषण, सूर्य प्रकाश सिंह, उर्मिला यादव, विजेंद्र, राना प्रताप, रमाकांत यादव सहित दर्जनों ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी