जिपं अध्यक्ष पद पर नामांकन 26 व मतदान तीन जुलाई को

राज्य निर्वाचन आयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:46 PM (IST)
जिपं अध्यक्ष पद पर नामांकन 26 व मतदान तीन जुलाई को
जिपं अध्यक्ष पद पर नामांकन 26 व मतदान तीन जुलाई को

जागरण संवाददाता, जौनपुर : राज्य निर्वाचन आयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को जिला निर्वाचन विभाग ने भी अधिसूचना जारी की। इसके तहत 26 जून को नामांकन व तीन जुलाई को मतदान के बाद मतगणना होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है।

26 जून से जिलाधिकारी कोर्ट में नामांकन से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया संपन्न होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश की तरफ से जारी अधिसूचना में नामांकन 26 जून को सुबह 11 से तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन तीन बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। नामवापसी 29 जून को सुबह 11 से तीन बजे तक तो मतदान तीन जून को सुबह 11 से तीन बजे तक व मतों की गणना तीन बजे के बाद शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक चलेगी। अधिसूचना के बाद जहां चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है वहीं जोड़-तोड़ की भी राजनीति शुरू हो गई है। राजनीतिक दलों के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन सभी 83 जिला पंचायत सदस्यों पर नजर रखे हुए हैं। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी भी जिला पंचायत सदस्य को जान का खतरा लगता है तो उनके समक्ष उपस्थित हो। जांच कराकर उसको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल अभी तक उनके पास किसी ने सुरक्षा को लेकर डिमांड नहीं की है।

-मनीष कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी