शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर शुरू किया कार्य

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने गुरुवार को चौथे दिन अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। ब्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:17 PM (IST)
शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर शुरू किया कार्य
शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर शुरू किया कार्य

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने गुरुवार को चौथे दिन अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने बताया कि 2017 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्याएं तीन महीने में निस्तारित करने का वादा किया था, कितु सरकार ने चार वर्ष के बाद भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। प्रदेश में 4000 से ज्यादा शिक्षामित्र आर्थिक तंगी और सरकार के रवैए से अपनी जान गवां बैठे। संगठन ने भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्री और अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इसे लेकर संगठन ने निरंतर काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है । उन्होंने 2018 में उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, शिक्षामित्रों को स्थाई कर उन्हें अध्यापकों के समक्ष वेतन मानदेय देने, उन्हें प्री प्राइमरी में समायोजित करने, अध्यापकों के समान, अवकाश चिकित्सा - बीमा आदि सुविधाएं देने की मांग उठाई।

chat bot
आपका साथी