एक दूसरे पर नकदी व जेवर छीनने का आरोप

जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) सरायमोहिउद्दीनपुर के पास बुधवार की शाम दो पक्षों ने एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:22 PM (IST)
एक दूसरे पर नकदी व जेवर छीनने का आरोप
एक दूसरे पर नकदी व जेवर छीनने का आरोप

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): सरायमोहिउद्दीनपुर के पास बुधवार की शाम दो पक्षों ने एक दूसरे पर नकदी व जेवर छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जहरूद्दीनपुर निवासी रवि कुमार दोपहर को शाहगंज से एक बच्चे के जन्मदिन के आयोजन के लिए उपहार आदि खरीदकर वापस लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार से पहले ही दो बाइकों पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को पीछे से धक्का मारकर जेब में रखे 20 हजार रुपये छीन लिया। आरोप है कि चौकी पार करने के बाद जहरूद्दीनपुर गांव के पास उसे एक बार फिर रोक लिए और उसकी पिटाई करते हुए बाइक भी छीनने लगे। शोर मचाने पर घटनास्थल पर ग्रामीण दौड़े तो सभी आरोपित एक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए।, उधर इसके पहले ही चौकी पर पहुंचे आरोपित सुशील यादव, मिथिलेश यादव निवासी ठकठौलिया पूरेआजम व विजय मिश्र निवासी सुरिस रवि कुमार पर ही जेवर आदि छीनने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी