जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का तैयार हुआ मसौदा

प्रस्ताव.. - प्लेटफार्म संख्या पांच स्थित शेड का होगा विस्तार - सुविधा के लिहाज से नया बनेगा रिज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST)
जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का तैयार हुआ मसौदा
जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का तैयार हुआ मसौदा

प्रस्ताव..

- प्लेटफार्म संख्या पांच स्थित शेड का होगा विस्तार

- सुविधा के लिहाज से नया बनेगा रिजर्वेशन काउंटर

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का मसौदा तैयार कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर शेड लगाने के साथ ही यात्रियों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था पुख्ता किया जाएगा। इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय को भी बेहतर किया जाएगा। अव्यवस्था की वजह से मुसाफिर प्रतीक्षालय में जाने से कतराते हैं। स्टेशन पर जरूरत के हिसाब से शेड नहीं लगे होने की वजह से यात्रियों को दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दौरान होती है, जिसकी शिकायत कई यात्रियों की ओर से भी की गई है। इसके अलावा यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से पुराने रिजर्वेशन काउंटर को तोड़कर नया काउंटर बनाया जाएगा। बीते काफी समय से इसकी तैयारी की जा रही थी, जिसके निर्माण की मंजूरी मिल गई है। एइएन तेजवीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए तीन चरणों में स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर लगे शेड को बढ़ाने के साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी