डाक्टर एसके पाठक बने मड़ियाहूं पीजी प्राचार्य

जागरण संवाददाता मड़ियाहूं (जौनपुर) उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज से चयनित प्राचार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:17 PM (IST)
डाक्टर एसके पाठक बने मड़ियाहूं पीजी प्राचार्य
डाक्टर एसके पाठक बने मड़ियाहूं पीजी प्राचार्य

जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर) : उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज से चयनित प्राचार्य डाक्टर सुरेश कुमार पाठक ने सोमवार को मड़ियाहूं पीजी कालेज में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। डाक्टर पाठक स्वामी विवेकानंद के पूर्व प्रवक्ता स्व.शेष नारायण पाठक के पुत्र हैं व मड़ियाहूं के ही मूल निवासी हैं। डाक्टर पाठक मड़ियाहूं पीजी कालेज में ही प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष रहे। यहीं इन्होंने एनसीसी के प्लाटून कमांडर का दायित्व भी संभाला। डाक्टर पाठक का चयन उत्तर प्रदेश मेरिट सूची में 19 वें क्रमांक पर हुआ।

chat bot
आपका साथी