गरीबों व मजलूमों के मसीहा रहे डाक्टर आंबेडकर

जागरण संवाददाता जौनपुर भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर सोमवार को श्रद्धापूर्वक याद किए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:00 PM (IST)
गरीबों व मजलूमों के मसीहा रहे डाक्टर आंबेडकर
गरीबों व मजलूमों के मसीहा रहे डाक्टर आंबेडकर

जागरण संवाददाता, जौनपुर : भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर सोमवार को श्रद्धापूर्वक याद किए गए। कृतज्ञजनों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्हें गरीबों व मजलूमों का मसीहा बताया गया। जिले में जगह-जगह पुण्यतिथि मनाई गई। उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में अहम योगदान देने वाले डाक्टर आंबेडकर जीवनभर गरीबों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे।

मल्हनी प्रतिनिधि के अनुसार: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में डाक्टर भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने कहा कि डाक्टर आंबेडकर का संघर्ष ही संविधान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सामाजिक समरसता एवं सद्भाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। समरसता हमारी संस्कृति का मूल आधार है। यह सभी धर्मों, विचारों और समाज को एकता के सूत्र में पिरोती है।

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि हम जिस क्षेत्र में भी रहे वहां समरसता का भाव स्थापित करें। विशिष्ट अतिथि डाक्टर अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि समाज और समरसता एक दूसरे से जुड़े हैं। इस अवसर पर मानस पांडेय, वंदना राय, रामनारायण, अजय द्विवेदी, देवराज सिंह, सुनील कुमार, अमित वत्स, जाह्नवी श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, अनुराग मिश्र आदि उपस्थित रहे। संचालन उद्देश्य सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मनोज पांडेय ने किया।

इसी प्रकार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर डाक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि देश के विकास के लिए संविधान का अनुपालन आवश्यक है। इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की समस्या, डीएपी खाद की किल्लत और मृत किसानों को मुआवजा के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पंकज सोनकर, नीरज राय, अजय सोनकर, शीतला पांडेय, संजय विश्वकर्मा, अंकित राय, नेसार इलाही, शिवशंकर यादव, रोहित पांडेय, भगवानदीन आदि मौजूद रहे।

मड़ियाहूं प्रतिनिधि के अनुसार: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिश्राना स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डाक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। सभासद मोहनलाल चौरसिया ने कहा कि वह महान समाज सुधारक थे। उन्होंने पिछड़ों तथा दलितों को समाज में सम्मान दिलाया। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, सभासद अरुण कुमार मिश्र, नितेश सेठ, मनोज चौरसिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू, शिव कुमार जायसवाल, भैयाराम गौतम, अनिल कुमार निगम आदि मौजूद थे।

बदलापुर प्रतिनिधि के अनुसार: दलित चितक, भारतीय संविधान के निर्माताओं में प्रमुख रहे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री डाक्टर भीमराव आंबेडकर ने दबे कुचलों के उत्थान के लिए जो किया वह अविस्मरणीय है। उक्त बातें राष्ट्र उदय पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पाल ने सोमवार को कही। कहा कि छह दिसंबर 1956 को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बदलापुर के अंबेडकर तिराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर यशवंत कुमार गौतम, आदित्य कुमार, सोनू सिद्धार्थ, गब्बर राव, सोनू राव, रावेश राव, फूलचंद, निलेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी